अपने अधिकार के लिए संघर्ष करे ,संविधान की रक्षा करें : वंदना कुमारी

विशाल वैभव ।
– नंदनगर पार्क में गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने झंडोतोलन किया” आज विशेष दिन है, गणतंत्र की खुशी मनाने का दिन है। संविधान ने हमे तमाम अधिकार और गरिमापूर्ण जीवन जीने का हक दिया है। लेकिन विडंबना है कि हम लोग आज भी जीवन की मौलिक जरूरतों के लिए परेशान हैं। ” ये बातें रविवार को नंदनगर पार्क (वार्ड 48) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए लडिए, आवाज उठाइए। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेय जल और समुचित इलाज की सुविधा से एक बड़ी आबादी वंचित है।

जब आप जागरूक होंगे तो अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ सकते हैं। स्थानीय लोगों ने झंडोतोलन कार्यक्रम में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रगाण गाया गया और संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। स्वागत भाषण रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर अर्जुन कुमार ने दिया। इसके उपरांत स्थानीय लोगों ने भी अपने विचार रखे। लाल बाबू पासवान, योगेन्द्र गिरि, अमनदीप, राजदीप, बुल्लू शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी बच्चों को झण्डा बांटा गया और अन्त में सभी के बीच जलेबी बांटी गई।