विश्वविद्यालय कुलपति के आगमन को लेकर महाविद्यालय तैयारी में जुटा

चंद्रमोहन चौधरी ।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का 27 जनवरी सोमवार को स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में होगा आगमन। जिनके आगमन को लेकर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में समस्त महाविद्यालय कर्मी युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटे हैं। आयोजित कार्यक्रम के संबंध में सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा सह वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि माननीय कुलपति के आगमन होते ही उनका भव्य स्वागत फूल माला पहना गाजे-बाजे घोड़ों के साथ महाविद्यालय में किया जायेगा।
जिसके बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा कुलपति प्रो० शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी महोदय के करकलमों द्वारा महाविद्यालय के परीक्षा विभाग, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष एवं प्रयोगशाला का उद्द्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। इस अवसर विशिष्ठ अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो० रणविनय कुमार भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिस आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ प्रो० फुलेन्द्र सिंह करेंगे। दूसरी तरफ कुलपति के आगमन को लेकर पूरे शहर में लोगों सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल व्याप्त हैं।