रक्तसेवक बमेंद्र को औरंगाबाद रत्न सम्मान से नवाजा गया

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )-औरंगाबाद क्षत्रिय नगर निवासी पथ प्रदर्शक संस्था के सचिव रक्तसेवक बमेन्द्र कुमार सिंह को अधिवक्ता संघ सभागार औरंगाबाद में औरंगाबाद रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।पूरे हिन्दुस्तान में रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने ,नियमित रक्तदान करने,रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बमेन्द्र को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।औरंगाबाद जिला स्थापना दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का आयोजन जनेश्वर विकास केन्द्र एवं जन विकास परिषद औरंगाबाद द्वारा अधिवक्ता संघ सभागार औरंगाबाद में 23 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में औरंगाबाद जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में योगदान एवं सेवा के लिए 51 समाजसेवीयों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य आयोजक समाजसेवी सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी औरंगाबाद जिले के समाजसेवियों को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया ताकि उनका हौसला अफजाई हो।सम्मानित समाजसेवी गण हमारे जिला के धरोहर एवं युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। रक्तसेवक बमेंद्र ने बताया कि रक्तदान ही एक ऐसी सेवा है जो निस्वार्थ रूप से किया जाता है। इस सम्मान का श्रेय पथ प्रदर्शक के सभी रक्तदाताओं को जाता है जिनके सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। औरंगाबाद की चर्चित स्वयंसेवी संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह लगातार रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक कर उनसे रक्तदान कराते हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अशोक सिंह,वरिष्ठ पत्रकार प्रेमेंद्र मिश्रा सहित कई अतिथियों के साथ साथ सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।