परैया किसान भवन में पंचायत समिति का बैठक हुई आयोजित

प्रेम कुमार ।

परैया / प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरूवार को पंचायत समिति का बैठक हुई आयोजित बैठक का अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र नारायण ने की बैठक में निम्न विषयो पर चर्चा की गई निम्न विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे और कुछ कर्मचारिगण अनुपस्थित रहे जिनका उपस्थिति नहीं था उनके ऊपर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आई. एस ट्विंकल ने अभिलम्ब करवाई करने की बात कही बैठक में परैया खुर्द पंचायत के मुखिया श्री सुनील कुमार, आजमातगंज पंचायत के मुखिया श्री सुनील शर्मा, करहट्टा के मुखिया अनुरूदया मिश्रा

, मांझीयामा पंचायत के महिला मुखिया श्रीमती संगीता देवी, पंचायत समिति कृष्णजीत कुमार रजक, सुजीत कुमार अकेला, नन्हे यादव, राघवेंद्र नारायण यादव, मांझीयामा पंचायत के पंचायत समिति समुन्द्रगुप्त, प्रखण्ड खाद आपूर्ति पदाधिकारी अमरजीत आजाद, कार्यक्रम पदाधिकारी परैया दीपक कुमार, परैया थाना के एस. आई विनोद कुमार तिवारी, मांझीयामा एवं पंचायत परैया खुर्द के आवास सहायक विद्यानंद, मेडिकल ऑफिसर रमेश लाल, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के साथ – साथ अन्य लोग रहे मौजूद ।