अनवर हत्या कांड में वांछित आरोपी गिरफ्तार सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर दिया जानकारी

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी। पुलिस ने अनवर खान हत्याकांड में वांछित पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को गुरुआ पुलिस ने करवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. सोमवार को गया जिले के सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल और एएसपी शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को यह जानकारी दिया है।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अनवर खान हत्याकांड सहित आमस, गुरुआ समेत कई मामलों में वांछित कुख्यात रंजन को गुरुआ स्थित बुद्धा स्कूल के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गुरुआ थाना क्षेत्र के अमर सी बीघा का रहने वाला है. यह काफी दिनों से भागा फिर रहा था.