सेवा भारती का यह वार्षिक उत्सव सामाजिक समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है

विशाल वैभव ।

दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण मे गयाजी सेवा भारती का वार्षिक उत्सव एवं निःशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर उद्घाटन करता पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार जी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सह प्रभारीडॉ. मनीष पंकज को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने इस सम्मान के लिए सेवा भारती और उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि सेवा भारती का यह वार्षिक उत्सव सामाजिक समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है। डॉ. मनीष ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल समाज को एकजुट करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को सेवा और महत्व का भी बोध कराते हैं। उन्होंने सेवा भारती के सभी सदस्यों को इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए बधाई दी और समाज सेवा के कार्यों में अपने सतत सहयोग का आश्वासन दिया।