गया समाहरणालय में सेमिनार एवं काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया समाहरणालय में उर्दू निदेशालय बिहार पटना के तत्वाधान में सेमिनार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया .जिसमें गया जिला के विभिन्न प्रखंडों से कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत किया जहां कवियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर टेकारी निवासी एवं रामेश्वर प्लस 2 उच्च विद्यालय ,बेलागंज के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम अबरार को भी जिला उर्दू निदेशालय के पदाधिकारी एस शकील अहमद ने मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया .कार्यक्रम में अबरार ने अपनी कविता, मुक्तक और गजल प्रस्तुत की. जिसे काफी लोगों ने सराहा । उन्होंने अपनी रचना

सवाल आपका जवाब हम देंगे
जो पढ़ ना सके हैं वह किताब हम देंगे .
मुझे बढ़ाना है मुल्क के अजमत को
नया शउर नया इंकलाब हम देंगे l
उनको दिए गए सम्मान का सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर, वरिष्ठ नेता वाल्मीकि प्रसाद, बेचन चंद्रवंशी, चंद्रशेखर प्रसाद, अमित वर्मा सहित कई साहित्यकारों ने स्वागत करते हुए इसे टिकारी का सम्मान बताया। श्री शेखर ने कहा कि टिकारी से चंद्रधर शर्मा गुलेरी , समर टिकारवी, सजर टिकारवी आदि ने साहित्य की दुनिया में काफी नाम कमाया है। अबरार भाई उस श्रृंखला की सक्षम कड़ी हैं। वे शिक्षा और सामाजिक कार्यों में भी गहरी रुचि रखते हैं।