कारी के पलूहड़ ग्राम निवासी भोजपुरी अभिनेता सुदीप पांडेय का हुआ मुंबई में निधन

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत पलुहड़ ग्राम निवासी सह भोजपुरी अभिनेता सुदीप पांडेय का मुंबई में निधन हो गया. निधन की खबर आते ही विप्र समाज के लोगों में आग की तरफ फैल गया. विप्र समाज के लोगों ने शोक सभा का आयोजन किया. ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा के सचिव शिववल्लभ मिश्र ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विप्र समाज के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है . इसी तरह ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा के रामकृष्ण त्रिवेदी ने भी भोजपुरी अभिनेता सुदीप पांडेय के निधन पर चिंता जाहिर करते हुए समाज के लिए दुखद बताया.
टिकारी अनुमंडलीय बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेश द्विवेदी ने भोजपुरी अभिनेता सुदीप पांडेय के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि विप्र समाज के एवं भोजपुरी जगत के एक महान कलाकार एवं व्यक्ति को हमेशा के लिए खो दिए, जिसकी भरपाई भविष्य में नहीं हो सकती. उन्होंने आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया. पत्रकार विश्वनाथ आनंद ने भी भोजपुरी अभिनेता सह पलुहड़ ग्राम निवासी सुदीप पांडेय के निधन होने पर चिंता जाहिर करते हुए समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी अभिनेता सुदीप पांडेय बचपन से ही मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्होंने कई ऐसे भोजपुरी सिनेमा में कार्य किया. जिसका आज भी लोग चर्चा करते नहीं थकते. इसी तरह स्थानीय लोगों ने भी भोजपुरी अभिनेता के निधन पर दुख जताते हुए ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया..
-विप्र समाज के लोगों ने दुख जताते हुए समाज के लिए कहा अपूरणीय क्षति.