20 जनवरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल निगम मुख्यालय मौर्या लोक में विशाल प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया

मकर संक्रांति त्यौहार के मौके पर भी वेतन नहीं मिलता देख पटना नगर निगम में कार्यरत निजी एजेंसी कर्मियों चालकों सफाई मजदूरों ने बंद किया काम पटना नगर निगम में लग भग 1200 चालकों और सफाई मजदूर 3500 निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत हैं परन्तु वेतन समय कभी नहीं मिला वेतन के लिए इन मजदूरों चालकों को प्रतेयक माह काम बंद करने। दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने , निजी करण ठेका प्रथा समाप्त करने, निजी एजेंसी कर्मियों को निगम कर्मी घोषित करें, वेतन भुगतान में एकरूपता लाने 24 800 रुपया न्युनतम मजदूरी भुगतान करने राज्य सरकार द्वारा समाप्त किए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पदों को पुनर्जीवित कर रिक्त पदों को भरा एक लाख सफाई मजदूरों के पदों को सृजित करने,

सेवा निवृत्त मृत कर्मियों के बकाया राशि भुगतान , राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने सहित 15 सूत्री मांगों को 20 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल एवं निगम मुख्यालय मौर्या लोक में विशाल प्रदर्शन को लेकर आज़ अंचल कार्यालय कंकड़बाग में कर्मचारियों कि सभा हुई । पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नन्द किशोर दास, संघ के अध्यक्ष राम सिंह उपाध्यक्ष देव नाथ , कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, राम एकबाल पासवान, मिथलेश भारती आदि ने निगम कर्मियों से 20 जनवरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल निगम मुख्यालय मौर्या लोक में विशाल प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया।