पुरानी पेंशन बहाली हेतु हस्ताक्षर अभियान एवं क्रमिक उपवास की घोषणा:-वरुण पाण्डेय

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार):-एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को प्रदेश टीम की ऑनलाइन बैठक की गई जिसमें NPS और UPS दोनों का विरोध करते हुए आगामी बजट सत्र के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में तथा राजधानी पटना में हस्ताक्षर अभियान एवं क्रमिक अनशन की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई।
1. हस्ताक्षर अभियान- आगामी बजट सत्र के दौरान किए जाने वाले क्रमिक अनशन हेतु 24 जनवरी,2025 कर्पूरी ठाकुर जयंती से 12 फरवरी, 2025 रविदास जयंती तक जागरूकता अभियान के तहत सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा,जिसकी शुरुआत दिनांक 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर के जयंती से शुरू करके 12 फरवरी रविदास जयंती को समापन किया जाएगा। सभी जिला टीम उक्त हस्ताक्षर सहित पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन अपने-अपने क्षेत्र के माननीय विधायक अथवा माननीय मंत्री को 12 फरवरी रविदास जयंती के दिन समर्पित किया जाएगा।
2. क्रमिक अनशन- बजट सत्र के दौरान पटना में क्रमिक अनशन किया जाएगा, जिसकी तिथि की विस्तृत सूचना बजट सत्र की घोषणा होने के उपरांत की जाएगी, जिसमें इस बात का उल्लेख रहेगा कि किन-किन जिलों को किस दिन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
विदित हो कि पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बजट सत्र के दौरान प्रदेश भर के सभी जिलों में क्रमिक अनशन करने की घोषणा की गई थी।
बैठक के दौरान विभिन्न जिला टीमों के पुनर्गठन एवं जिला में कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए जिस पर प्रदेश टीम द्वारा निर्णय लेते हुए आगामी कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में सभी जिला टीम से अनुरोध किया गया।
_इस अवसर पर एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय,प्रदेश महासचिव शशि भूषण ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, संरक्षक प्रेमचंद सिंहा, प्रदेश समन्वयक शशिकांत शशि एवं सभी जिला प्रभारी तथा सभी जिलों की टीम के अध्यक्ष, सचिव सहित सैकड़ों सक्रिय एनपीएस कर्मिगण उपस्थित रहे।