बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह व क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से नया जिला अध्यक्षों के नाम की किया घोषणा

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )-गया जिले में संगठन पर्व 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम गया के सम्राट होटल मे विद्वत घोषणा बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह और क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा ने गया जिले के नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। होटल सम्राट में आयोजित इस कार्यक्रम में विजय कुमार मांझी और प्रेम प्रकाश चिंटू को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला के मंत्री विनोद सिंह ने की। जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पूर्व सांसद हरि मांझी, रामजी मांझी, सुशील कुमार सिंह और विधायक वीरेंद्र सिंह,प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी रत्नेश कुशवाहा, प्रदेश मंत्री अमित दांगी,क्षेत्रीय सह प्रभारी पंकज सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा सहित कई अन्य माननीय नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर बधाई और शुभकामनाएं दी .दोनों
जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के जिलाध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं। बिहार सरकार के मंत्रीडॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि विजय कुमार मांझी और प्रेम प्रकाश चिंटू का चयन संगठन की मजबूती और विकास के लिए एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों अपनी निष्ठा और मेहनत से गया जिले में संगठन की गतिविधियों को नई ऊंचाई देंगे।इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सिंह ने कहा, “इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए दोनों जिलाध्यक्षों में सामर्थ्य और अनुभव है। हम विश्वास करते हैं कि इनके नेतृत्व में गया जिले में संगठन और अधिक संगठित होगा।” भाजपा के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी रत्नेश कुशवाहा जी के द्वाराअपने संबोधन में कहा, “जिलाध्यक्ष पद पर विजय कुमार मांझी और प्रेम प्रकाश चिंटू का चयन पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और मेहनत का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं और विश्वास करता हूं कि वे संगठन के आदर्शों को बनाए रखते हुए समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का कार्य करेंगे।”
जिलाध्यक्ष चुने जाने पर श्री विजय कुमार मांझी “मैं इस सम्मान और जिम्मेदारी के लिए आभारी हूं। मेरी कोशिश होगी कि मैं संगठन के सभी सदस्यों को एकजुट रखकर जिले के विकास में अपना योगदान दूं।” वहीं, प्रेम प्रकाश चिंटू ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। मैं अपनी पूरी क्षमता से संगठन को मजबूत करने और समाज के हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा।”कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नेताओं ने संगठन की एकता और मजबूती पर जोर दिया। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि संगठन को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है और जनता की समस्याओं का समाधान करना है।कार्यक्रम के समापन पर नेताओं ने कहा कि संगठन की आगामी योजनाओं में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा और महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही, जिले के विकास के लिए आवश्यक नीतियों और योजनाओं पर काम किया जाएगा।यह कार्यक्रम न केवल गया जिले के संगठन के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए प्रेरणा स्रोत बना। नए जिलाध्यक्षों ने जनता और संगठन के प्रति अपने समर्पण का वादा करते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,गजेंद्र दास, सम्फुल देवी,जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, पप्पू चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला मंत्री बिनोद सिंह,धर्मेंद्र यादव ,वंदना कुमारी,ललिता देवी कमल सिन्हा सुधांशु मिश्रा, रंजीत सिंह,करुणा सिंह,प्रशांत कुमार,आकाश जयदेव गिरी,मुकेश कुमार अधिवक्ता, हरेराम सिंह, क्षितिज मोहन सिंह,दीपक पांडेय,कमल बारीक,वैभव सिंह,आदित्य वर्धन,वेद प्रकाश ,सुरेन्द्र यादव सहित सभी निर्वाचित मंडल अध्यक्ष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।