कूड़े के ढ़ेर से निकला शराब, एक कारोबारी गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले में खाली पड़े एक भूखंड से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हैरत की बात है कि शराब की बड़ी खेप कूड़े के ढ़ेर में छुपा कर रखी गई थी जिसे पुलिस ने जप्त कर मौके से भाग रहे शराब के एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि न्यू एरिया मोहल्ले में एक कूड़ा के ढ़ेर में छुपाकर शराब का धंधा धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने पहले सूचना का सत्यापन किया फिर जाल बिछाकर धंधेबाज को दबोच लिया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की निशानदेही पर कूड़े को हटाकर छुपाकर रखी गई शराब की खेप बरामद की गई।

जो लगभग 150 लीटर के करीब बतायी जा रही है। वहीं पुलिस के आने की सूचना पर शराब का मुख्य धंधेबाज मौके से भाग निकला। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।शराब बरामदगी के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि कूड़ा में छुपाकर रखी गई शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थल से एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है और इसकी निशानदेही पर कार्रवाई चल रही है।