15 सूत्री मांगों को लेकर 20 जनवरी को निगम कर्मी करेंगे सांकेतिक हड़ताल

दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करण निजी एजेंसी कर्मियों को निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान एवं प्रति माह एक तारीख तक वेतन भुगतान, एवं निजी एजेंसी कर्मियों को निगम कर्मी घोषित करों सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मियों के बकाया राशि भुगतान करने 24800 रुपया न्युनतम मजदूरी भुगतान करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर 20 जनवरी को निगम कर्मी करेंगे सांकेतिक हड़ताल एवं निगम मुख्यालय मौर्या लोक में विशाल प्रदर्शन करेंगे एवं 25 जनवरी को तिरंगा जुलूस निकाला जाएगा ।

इसके तैयारी को लेकर आज़ मलही पकरी में सफाई मजदूरों कि हुई सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रधान महासचिव एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नन्द किशोर दास, संयुक्त सचिव मिथलेश भारती दिलीप राउत गुड्डू कुमार आदि ने कहा कि नगर आयुक्त के टालमटोल वादा खिलाफी एवं नगर विकास मंत्री के मजदूर विरोधी रवैए से परेशान सफाई मजदूर चालक निगम कर्मी के समक्ष जुझारू संघर्ष के अलावा और कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने कहा कि निजी एजेंसी कर्मियों को भी दैनिक कर्मियों के साथ वेतन भुगतान करने का नगर आयुक्त वादा किया था मगर आज 7 तारीख हो गया निजी एजेंसी कर्मियों को आज तक वेतन भुगतान नहीं हुआ।