अनुग्रह मध्य विद्यालय में साइक्लिंग इवेंट का पवन ने किया शुभारंभ

-मशाल कार्यक्रम के तहत चल रही अनेक खेलकूद की गतिविधियां।
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में खेल कूद प्रतियोगिता मशाल का आयोजन प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से हो रहा है। इसी क्रम में साइक्लिंग विद्या में अंडर 14 में दर्जनों बच्चियों ने भाग लिया। साइक्लिंग विद्या के शुभारंभ के लिए जिले में साइक्लिंग के यूथ आइकन राकेश कुमार पवन प्रधानाध्यापक के निमंत्रण पर पधारे एवं बच्चों को साइक्लिंग की महत्ता एवं उससे स्वास्थ को प्राप्त होनेवाले फायदों के बारे में बताया। साथ ही सुरक्षित साइक्लिंग के लिए कई टिप्स भी दिए।उन्होंने घोषणा भी की कि विजेताओं को उनकी तरफ से हेलमेट प्रदान किया जाएगा।

बच्चियों के साइक्लिंग इवेंट का प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह एवं अतिथि राकेश कुमार पवन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किए।इस प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी वर्ग आठ विजेता, छोटी कुमारी वर्ग सात उपविजेता एवं चंचल कुमारी वर्ग सात तृतीय रहीं जिन्हें अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस आयोजन को सफल बनाने में मशाल इवेंट के नोडल शिक्षक योगेंद्र पाल एवं अर्जुन कुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रही।