टिकारी अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

टिकारी अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों को अंग वस्त्र ,पुष्प का माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सम्मानित.
विश्वनाथ आनंद
टेकारी( बिहार)- टिकारी का 31वां स्थापना दिवस अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार व अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद अबरार आलम के अथक प्रयास से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वही कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एवं कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के नेता वाल्मीकि प्रसाद ,संयोजक मोहम्मद अबरार आलम, सामाजिक कार्यकर्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशु शेखर, सहित टिकारी कोच के तमाम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम जैसे ही प्रारंभ की गई, स्कूली बच्चों ने सर्वप्रथम स्वागत गान की प्रस्तुति की . तथा स्थानीय कलाकारों ने भजन कीर्तन एवं टिकारी के इतिहास पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए स्थानीय प्रशासन से केसपा को पर्यटन स्थल का दर्जा देने का प्रस्ताव रखा. वही पत्रकार विश्वनाथ आनंद को अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने अंग वस्त्र पुष्प का माला पहनाकर व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने फिल्मी स्टाइल में रफीक, मुकेश के गाना गाकर अपना जलवा बिखरे. वही स्टेज को दुल्हन की तरह सजाया गया था. टिकारी बनाओ संघर्ष समिति के नेता वाल्मीकि प्रसाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार से मांग करते हुए कहा कि अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के तमाम नेता गणों का सूची तैयार कर अनुमंडल कार्यालय के समीप स्टैचू बनाया जाए.

जो आकर्षण का केंद्र बना रहे. वहीं कई नेताओं ने विस्तार पूर्व टिकारी के हालत पर प्रकाश डालते हुए अपनी वाणी को विराम दिया. वही कार्यक्रम के अंत में टिकारी बनाओ संघर्ष समिति के नेता गणों ,पत्रकारों, एवं कलाकारों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन टिकारी बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद अबरार आलम कर रहे थे. एवं उनका सहयोग प्रतिनिधित्व संजय अथर्व करते देखे गए. कार्यक्रम के समापन के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम टिकारी वासियो के सहयोग के कारण ही यह कार्यक्रम सराहनीय तरीके से संपन्न हो गया. उन्होंने आगे कहा कि अगले वर्ष और बेहतर तरीके से स्थापना दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड के प्रकोप के बावजूद भी कार्यक्रमों में सभी लोगों ने धैर्य के साथ सहयोग किया है.इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.