नव वर्ष के लिए तैयार माँ तारा नगरी केसपा

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (गया)- नव वर्ष के आगमन को लेकर पूरी दुनिया मे तैयारियां चल रही है। सभी जाति-धर्म के लोग नव वर्ष को अपने -अपने तरीके के मनाते है। विगत कई वर्षों से नव वर्ष के अवसर पर माँ तारा नगरी केसपा पर्यटकों का केंद्र रहा है। नव वर्ष को लेकर पर्यटकों के स्वागत के लिए केसपा गांव पूरी तरह से तैयार हो चुका है।केसपा गांव की प्राकृतिक सुंदरता लोगों लोगों का मन मोह लेती है। ग्रामीण युवाओं ने गांव की सभी गलियों की साफ – सफाई किया है, एवं मंदिर परिसर की भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
एक जनवरी के दिन मंदिर प्रांगण में महिला और पुरुषों के लिए अलग कतार लगाने का प्रबंध किया गया है। प्राचीन काल से यह गांव हिंदू और बौद्ध धर्मालंबियों का केंद्र रहा है। ग्रामीण हिमांशु शेखर ने कहा है कि मां तारा देवी मंदिर के अलावा लोग चमत्कारी हवन कुंड, लोकेश्वर बुद्ध की प्रतिमा , भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा, भगवान सूर्य की प्रतिमा, बुद्ध पदचिन्ह एवं पत्थर से बनी कमल का फूल का दर्शन करने आया करते हैं। यह मान्यता है कि वर्ष के प्रथम दिन माँ तारा देवी की आराधना से वर्षभर लोग संकट से दूर रहते है l कई बार इस गांव में विदेशी पर्यटक भी भ्रमण करने आया करते हैं। 1925 में महान धर्मज्ञाता, यात्राकार राहुल सांकृत्यायन एवं 1992 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस गांव का भ्रमण करने आए थे।
इस गांव में पर्यटन की असीम संभावना है, लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से आज तक यह गांव पर्यटक स्थल से जुड़ नहीं सका है।