पथ प्रदर्शक ने भालूआही व कोशडिहरा में घर- घर जाकर गर्भवती महिलाओं का कराया जांच

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा बारुण प्रखंड अंतर्गत गोद लिया गया जनकोप पंचायत के भालूआही एवं कोशडिहरा गांव में घर घर जाकर निःशुल्क गर्भवती महिलाओं का जांच कराया।घर घर जा कर रेखा कुमारी,प्रीति कुमारी, रूबी कुमारी,पम्मी कुमारी,प्रियंका देवी,सुनीता कुमारी,पूजा कुमारी सहित कुल सात गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं वजन,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर और होमोग्लोबिन का जांच कराया गया।सात में से पांच महिलाओं का होमोग्लोबीन दस ग्राम से नीचे पाया गया एवं तीन महिलाओं का निम्न रक्तचाप पाया गया जिन्हें चिकित्सक से परामर्श की सलाह दी गई।
रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनकोप पंचायत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श बनाने के लिए पथ प्रदर्शक द्वारा गोद लिया गया है और पहली प्राथमिकता सुरक्षित प्रसव कराने का है।उन्होंने बताया कि नियमित रूप से पंचायत की गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच कराया जायेगा। बमेंद्र ने कहा कि खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का हिमोग्लोबिन प्रसव के समय कम हो जाता है और उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है।रक्त की खपत को कम किया जा सके इसके लिए लगातार जांच की व्यवस्था की जाएगी।इस अवसर पर स्वास्थ्य परामर्शी नीरज कुमार सिंह,रीमा कुमारी,उषा कुमारी आशा राजरानी कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण महिला उपस्थित थीं।