विद्यालय संस्थापक गोपाल सिंह की स्मृति समारोह संपन्न

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत कोंच स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कें संस्थापक व पूर्व प्राचार्य गोपाल सिंह की नौवीं स्मृति समारोह मनाई गई l इस अवसर पर सभी विद्यालय परिवार एवं उपस्थित अतिथियों ने स्व गोपाल सिंह कें तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया l इस अवसर पर विद्यालय कें विद्यार्थीयों ने अपनी काव्य पाठ और संगीत की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया l मुख्य अतिथि कें रूप में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविधालय, गया कें हिंदी विभाग कें विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ ) सुरेश चन्द्र ने देश की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर किया एवं कहा कि आज देश कें शैक्षणिक संस्थान अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान नही बना पाए है l
प्रो अरविन्द सिंह और प्रो आर कें पी यादव ने शिक्षा कें स्तर को सुधारने कें समाज की सरात्मक भूमिका पर बल दिया l पूर्व जिला पार्षद सतेन्द्र नारायण ने स्व गोपाल सिंह कें बताए मार्ग पर चलने की बात बताई l समाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु शेखर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई नही है, उन्हें सही मार्गदर्शन की जरुरत है l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता
सेवानिवृत प्राचार्य डॉ विजय नारायण सिंह ने किया, संचालन व्यखाता हरेंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार ने किया l कार्यक्रम कें अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने कें लिए दो मिनट का मौन रखा गया l
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य शत्रुघ्न शर्मा, रामानुज शर्मा, गोपाल शर्मा, समीर चावला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए l