टेकारी नगर परिषद कार्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का शोक सभा- अजहर ईमाम

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार)-नगर परिषद टिकारी कार्यालय प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय डॉ० मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम मुख्य पार्षद अज़हर ईमाम ने इस शोकसभा के विषय को उल्लेख करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से जुड़े विचार ब्यक्त किया। इस दुख: की घड़ी में उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख शोक ब्यक्त किया गया।व उनके परिजनों को ईश्वर सहन करने की शक्ति दे ऐसा
कामना किया गया। इस शोकसभा में नगर परिषद टिकारी के अध्यक्ष- मोहम्मद अज़हर ईमाम,स्वच्छता एवम अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी-ऋषभ कुमार, प्रधान लिपिक ,टैक्स दरोगा, सफाई प्रभारी निरीक्षक- सिविल इंजीनियर, वार्ड जमादार,कर्मिगण के अलावे पार्षद अक्षय चौधरी,रियाज अंसारी,जितनी देवी,पार्षद प्रतिनिधि- अमित वर्मा,मनोज गुप्ता,उमेश विश्वकर्मा,तौहीद आलम,रेशमा तरन्नुम के पति के अलावे कई लोग शामिल थे.