पैक्स अध्यक्षों का अभिनंदन समारोह संपन्न

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (गया )- माँ तारा नगरी केसपा में मंदिर प्रांगण में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गयाl इस समारोह का आयोजन केसपा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने किया एवं सभा का संचालन शिक्षक रिंटू कुमार ने किया l इस सभा में क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया l ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा कि मेन गांव में वर्ष में दो बार महोत्सव का आयोजन किया जाता है, कोच में सावन महोत्सव की घोषणा हो चुकी है,लेकिन अभी तक केसपा ग्राम में महोत्सव की घोषणा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है l उन्होंने चैत्र नवरात्र में माँ तारा महोत्सव कराने की मांग किया हैl सभी ग्रामीणों ने उनकी मांग का समर्थन किया l
मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार ने केसपा गांव को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग कियाl क्षेत्रीय विधायक डॉ कुमार ने सभी उपस्थित नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का माल्यार्पण किया एवं उनका अभिनंदन किया l डॉ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वे केसपा ग्राम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं एवं जल्द ही इस गांव को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलेगा एवं यहां महोत्सव की शुरुआत होगी l
मऊ पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने किसानों कें लिए धान की बिक्री पर बोनस की मांग किया l आर्यभट्ट चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुनील कुमार गावस्कर ने सभी पैक्स अध्यक्षों से ईमानदारी से काम करने की अपील किया l इस अवसर पर मदन शर्मा, विजय कुमार सिंह, उदय सिंह, अभिषेक यादव, प्रो अरुण शर्मा, विक्रम कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए l