नगर परिषद टिकारी ने सफाई कर्मियों को पीपी किट की किया व्यवस्था- मोहम्मद अजहर ईमाम

WhatsApp Image 2024-12-27 at 6.51.45 PM

विश्वनाथ आनंद.
टिकारी (बिहार)- नगर परिषद टिकारी क्षेत्रान्तर्गत सफाई करनेवाले कर्मियों को सुविधा देने हेतु, आज पीपी किट ब्यवस्था की गई। इसमें हेल्मेट,मास्क,ड्रेस सहित सूज की ब्यवस्था की गई। आये दिन देखा जा रहा था, के सफाई कर्मी जख्मी हो जा रहे ,तो कहीं दूसरे स्थान पर देखे होंगे कि सफाई कर्मी किसी गटर या बड़ा नाले के अंदर गए हो,और उनका दम घुट गया हो। इस समस्याओं को निदान करने हेतु…विभागिय पत्राचार किया गया था,तभी जाकर नमस्ते योजना के तहत ये सारा किट उपलब्ध कराया गया है। ये सभी किट सफाई कर्मियों के लिए उपयोगी साबित होगा।

यह किट वितरण नगर परिषद टिकारी के अध्यक्ष मोहम्मद अज़हर ईमाम के नेतृत्व में किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में स्वच्छता एवम अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी -ऋषभ कुमार जी,सफाई प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह जी भी मौजूद रहे।मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अमित वर्मा उर्फ धन्नू जी, बिट्टू जी, पार्षद-रणजीत कुमार,शिवपूजन माँझी, अक्षय चौधरी ,बुट्टू पासवान,गुड्डू यादव ,तौहिद आलम,शमीम आलम,आफताब आलम उपस्थित रहे।