मग परिषद देव धाम औरंगाबाद का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-मग परिषद्, देवधाम, औरंगाबाद का वार्षिक सम्मेलन दिन रविवार को शाहपुर, औरंगाबाद स्थित श्री सूर्य नारायण मंदिर के प्रांगण में श्री शिव मन्दिर के निकट सामुदायिक भवन के सभागार में संरक्षक गुप्तेश्वर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसका संचालन धनंजय जयपुरी ने किया।कार्यक्रम का श्री गणेश श्री सूर्य नारायण पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।
सम्मेलन के दौरान मग परिषद्, देवधाम, औरंगाबाद का निबंधन करवाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। योगेश कुमार मिश्र को निर्विरोध रुप से जिलाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया तथा जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय चुनाव कराने हेतु अधिकृत किया गया।जिला मुख्यालय कार्यालय में चल रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण को और भी बेहतर ढंग से संचालित करने पर विचार किया गया। जिला संयोजक, औरंगाबाद आचार्य रवीन्द्र कुमार मिश्र ने आगत विप्रों को धन्यवाद ज्ञापन किया। सुनील कुमार शर्मा बैंगलोर के माता जी के स्वर्गारोहण पर सामुहिक रूप से दो मिनट मौन होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।उक्त बैठक में आचार्य लालभूषण मिश्र एवं आचार्य शंभूनाथ मिश्र, गया , पंडित विनोद कुमार पांडेय, मदनपुर तथा जिलेभर के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष/ सचिव एवं कार्यकारिणी के सैंकडों सदस्य एवं शाकद्वीपीय ब्राह्मण परिवार उपस्थित रहे।