29 दिसंबर2024 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई का मनाएगी जयंती

विश्वनाथ आनंद ,
टिकारी (बिहार )- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में दिनांक 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार को समय 11बजे दिन से हर साल की भांति इस साल भी कोंच प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिंघड़ा स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी के समीप देवी मंदिर में भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अजात शत्रु पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती समारोह भव्य रूप से मनाने का सामूहिक निर्णय लिया है।
उक्त जानकारी संस्था के आयोजक रामाबल्लभ पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं .उन्होंने ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तमाम सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है.आगामी 29 दिसंबर2024 को ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी पंडित मदन मोहन मालवीय व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई का मनाएगी जयंती.