पैक्स चुनाव में ससुर के कुर्सी पद के बहु मिना देवी ने रख ली लाज

प्रेम कुमार ।

भारी बहुमत से विजय प्राप्त की परैया खुर्द के नया उम्मीदवार /परैया प्रखण्ड परिसर के किसान भवन में शनिवार देर रात मतदान के बाद परैया खुर्द पंचायत के निवासी कामख्या नारायण सिंह के धर्म पत्नी मिना देवी ने अपने ससुर के पैक्स में अध्यक्ष पद को जीतकर रख ली लाज मिना देवी ने 471 मत लाकर अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी सतीश सिंह को 282 मत से हराया।

जबकि इस चुनाव में बिलकुल नया उम्मीदवार थी नया उम्मीदवार होने के बाबजूद को भी पुराने उम्मीदवार को छक्का छोड़ा दी ।