जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बिक्रमगंज में हुई बैठक
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को बिक्रमगंज शहर के अरूण मार्केट के सभागार में की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा ने की। बैठक में आगामी 7 दिसंबर को सासाराम में होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित काराकाट विधानसभा प्रभारी अंजनी कुमार सिंह को कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला देकर स्वागत किया।
प्रदेश महासचिव अरूणा देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहीं कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। विधानसभा प्रभारी ने बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से अपील की। बैठक में विजय कुमार चौधरी, इरशाद खां, मिंटू राज, कलू खां, प्रमोद कुमार चौधरी, बृज बिहारी सिंह, अलाउद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।