दरभंगा में रक्तदानियों के मेला में सम्मानित होंगे बमेंद्र

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-देश के सभी राज्यों से रक्तदान क्षेत्र में सेवा दे रहे रक्तदानियों का मेला लगेगा आगामी 11 एवं 12 जनवरी को दरभंगा में। दरभंगा की संस्था समर्पण मिथिला द्वारा दिनांक 11 एवं 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस रक्तदाता सम्मेलन में देश के अलग-अलग प्रदेशों से रक्तदान क्षेत्र से जुड़े रक्तदाता एवं संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। औरंगाबाद के रक्त सेवक बमेंद्र कुमार सिंह को भी उक्त कार्यक्रम में रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने ,रक्तदान शिविर का आयोजन करने एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा के दलान रिसोर्ट में किया जाएगा। बमेंद्र ने बताया कि रक्तदान ही एक ऐसी सेवा है जो निस्वार्थ रूप से किया जाता है। इस सम्मान का श्रेय पथ प्रदर्शक के सभी रक्तदाताओं को जाता है जिनके सहयोग से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। औरंगाबाद की चर्चित स्वयंसेवी संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह लगातार रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक कर उनसे रक्तदान कराते हैं। बमेंद्र ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए पथ प्रदर्शक द्वारा वर्ष 2021 से मिशन रक्तदान हिंदुस्तान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक सात राज्यों के 16 शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन वहां की स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से किया जा चुका है। पथ प्रदर्शक द्वारा 2015 से अब तक लगभग 200 रकदार शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।