वाहन चेकिंग के दौरान एक वाइट कलर टाइगर कर से 178 लीटर अंग्रेजी शराब को किया गया बरामद

WhatsApp Image 2024-12-22 at 20.48.34

मनोज कुमार

गया द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक वाइट कलर की टाइगर कार से 453 बोतल यानि 178 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। साथ में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया।जिसकी पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के करण कुमार को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी सीटी डीएसपी- 2 ने प्रेसवार्ता कर दी है। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर गया डोभी रोड पांच नंबर गेट के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। डोभी की ओर से आ रही एक वाइट कलर के टाइगर कार वाहन चेकिंग को देखने के क्रम में वह भागने लगा जिसे पुलिस अपने दलबल के साथ खदेड़ कर पकड़ लिया।