ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने चंद्रवंशी समाज के असहयों के बीच उपलब्ध कराया खाद्य पदार्थ- प्रताप सक्सेना.

WhatsApp Image 2024-12-22 at 19.56.49

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार)-अरवल जिला के कुर्था प्रखंड अंतर्गत निघवां में बुजुर्ग बसंत चन्द्रवंशी की पत्नी के विगत दिनों निधन हो गया था. वह बहुत ही निर्धन असहाय एवं निर्धन व्यक्ति थे .उनका एकमात्र पुत्र था जो की मानसिक रूप से कमजोर था .उसी गांव के जिला कोषाअध्यक्ष प्रताप सक्सेना के माध्यम से मदद करने के लिए गुहार लगाया था. ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन अरवल के जिला अध्यक्ष नवलेश कुमार चंद्रवंशी के द्वारा युवा साथियों के सहयोग से आज उनके श्राद्ध कर्म के लिए सभी आवश्यक किराना सामान नगद रुपए एवं कपड़े उपलब्ध कराया गया। उसी गाव निघवां निवासी गोरख राम के पुत्र आशीष कुमार चंद्रवंशी( उम्र 22 वर्ष) विगत दिनों जहानाबाद में रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी .आज अपने समाज के युवा साथियों के साथ उनके आवास पर परिजनों से मुलाकात कर सभी ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।इस अवसर पर, जिला संयोजक (पंचायत समिति सदस्य) रविंद्र सिह चंद्रवंशी, अमरा पंचायत मुखिया राजेश सिंह चंद्रवंशी ,जिला सचिव सुभाष चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी, राष्ट्रीय उपसचिव शिवरंजन चंद्रवंशी, गुड्डू चंद्रवंशी सहार वार्ड सदस्य , इंदिरा आवास सहायक राकेश चंद्रवंशी , मुन्नी चंद्रवंशी महिला जिला अध्यक्ष, जिला आईटी सेल पवन चंद्रवंशी, डॉ वीरेंद्र चंद्रवंशी , जिला प्रवक्ता सौरभ चंद्रवंशी, जिला उपसचिव संदीप चंद्रवंशी एवं दर्जनों युवा साथी उपस्थित थे .इस पुनीत कार्य में समाज के दर्जनों युवा बढ़-चढ़कर सहयोग किया. इसके लिए सभी साथियों को दिल की गहराई से आभार प्रकट किया.