वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी: तमिलनाडु से हारा बिहार

संवाददाता ।
पटना। वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के अपने अंतिम मुकाबले में बिहार की टीम तमिलनाडु से 9 विकेट से हार गई। ग्रुप ए में खेल रही बिहार टीम पांच मैचों में 1 में जीत हासिल की जबकि चार में हार मिला।
सिमोगा (कर्नाटक) के केएससीए 2 ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 32 रन बनाये। तमिलनाडु ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 35 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
उपकप्तान अक्षरा गुप्ता को छोड़ कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया और पूरी टीम 17.2 ओवर में 32 रन पर ऑल आउट हो गई।

बिहार की ओर से अक्षरा गु्प्ता ने 13, प्रिया राज ने 4,आदिश्री अग्रवाल ने 2, एनम जमाल ने 3,बब्ली कुमारी ने नाबाद 1 रन बनाये।
खुशी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, चेताली संजीत, अनुष्का, अन्वेषा सिंह और कप्तान प्रतिभा साहनी का खाता नहीं खुला।
तमिलनाडु की ओर से सोनिका ने 4 विकेट, रिथिका एस जे ने 3 विकेट, वर्षा ने 2 विकेट, कीरथी श्री एस ने 1 विकेट चटकाये।
33 रन के लक्ष्य को तमिलनाडु ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 35 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु की ओर सीपोराक्लिस्टर्स एफ ने नाबाद 12, रिथिका एस जे ने नाबाद 17 रन बनाये। गोवरिलक्ष्मी का खाता नहीं खुला।
बिहार की ओर से ब्यूटी कुमारी ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये।