राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन

विशाल वैभव,
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करने, दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करण, निजी एजेंसी ठेका प्रथा समाप्त कर सफाई मजदूरों कि स्थाई बहाली, निजी एजेंसी कर्मियों को निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान करने, सेवा निवृत्त कर्मियों एवं मृत कड़ियों के बकाया राशि भुगतान, केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए न्युनतम मजदूरी पटना नगर निगम के कर्मचारियों को भी भुगतान करने सहित 15 सूत्री मांगों पत्र माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग श्री नितिन नवीन से संघ के 5 प्रति निधियों मिल कर सोप । पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास, उपाध्यक्ष देव नाथ , सिंह पूर्व अध्यक्ष राम सिंह, सचिव जितेन्द्र कुमार दास , देवराज कुमार , प्रतिनिधियों मिल कर आयोजित सफाई मजदूर अधिकार सम्मेलन का उद्घाटन करने का आंवंतरण भी दिया है माननीय मंत्री ने दो दिन बाद संघ के नेताओं के साथ बैठक कर एवं निगम पदाधिकारियों से मांगों पर विचार विमर्श कर अपना सहमति देंगे । 22 दिसंबर को होने वाले सफाई मजदूर अधिकार सम्मेलन का तिथि आगे बढ़ाते हुए 12 जनवरी 2025 कर दिया गया है