गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर पर राज्य सभा में दिए गए बयान को लेकर सगुना मोड पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया जिसकी अध्यक्षता आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश राय पटेल एवं छोटेलाल रवि प्रदेश सचिव भीम आर्मी ने किया।

WhatsApp Image 2024-12-19 at 16.16.28

विशाल वैभव,

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर पर राज्य सभा में दिए गए बयान को लेकर सगुना मोड पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया जिसकी अध्यक्षता आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश राय पटेल एवं छोटेलाल रवि प्रदेश सचिव भीम आर्मी ने किया।
बयान को नींद नहीं बताते हुए पटेल ने कहा कि बाबा साहब का अपमान चाहे कोई भी करें किसी पद पर रहे विरोध तो हो कर रहेगा जहां धर्म हमें करने के बाद जन्नत और स्वर्ग का रास्ता सिखलाता है वही बाबा साहब ने जीते जी स्वर्ग का रास्ता सिखलाया शिक्षा के माध्यम से इसलिए बाबा साहब ही हमारे भगवान हैं और हम अपने भगवान की अनादर कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अमित शाह अमित शाह मुर्दाबाद। बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे कई नारे लगे। साथी पटेल ने कहा कि विगत कुछ दिनों में कई चौक चौराहे पर पुतला दहन किया जाएगा। संविधान बदलना तो दूर की बात है। अब बाबा साहब और संविधान के बारे में कोई भी उल्टा पुल्टा बोला तो बाबा साहब के अनुयाई इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे सड़क से सदन तक।। इस कार्यक्रम में शामिल लोग तारकेश्वर चौधरी,केशव चंद्रा,राजनंदन प्रसाद,विपिन बौद्ध ,राकेश कुमार ,अरविंद कुमार ,उषा अंबेडकर