केसपा का करण बना लेफ्टटिंनेंट , ग्रामीणों में खुशी का माहौल.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (गया )- माँ तारा नगरी केसपा के चर्चित समाजिक कार्यकर्त्ता राम प्रवेश शर्मा के पौत्र करण आर्यन ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में सीडीएस की डेढ़ वर्ष का परीक्षण सफलता पूर्वक पूरा कर भारतीय सेना में लेफ्टटिंनेंट के पद पर कश्मीर में योगदान दिया है l करण के पिता नीरज
समदर्शी भारतीय सेना के
सेवानिवृत सैनिक है l करण की सफलता पर केसपा ग्राम में खुशी का माहौल है l उनके परिवारजनों ने माँ तारा देवी की पूजा किया एवं प्रसाद वितरण किया l समाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु शेखर ने कहा है करण की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणादायक है l