आगरा में सम्मानित किए गए मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सह कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण रंजन गांधी.

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )- तीन दिवसीय प्राईवेट प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेसन वेलफेयर एसोसिएशन का 12वीं राष्ट्रीय कांउसिल मीट – 2024 के सम्मलेन का आयोजन एक निजी होटल आगरा में किया गया। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद, मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत दीप प्रजवल्लित कर किया। इस कार्यक्रम में मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सह कार्यकारी अध्यक्ष (पासवा) गया से प्रवीण रंजन गांधी को अंगवस्त्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया। आपको बता दे कि गया जिला एसोसिएशन का मान सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का काम किए जिसके कारण जिले के तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं व हार्दिक बधाई प्रवीण रंजन गांधी को दिया गया। इस मौके पर जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 200 विद्यालय के प्राचार्य एवं निदेशक शामिल हुए।