विजय दिवस के 53 वें वर्षगांठ पर भारतीय सैनिक के शौर्य और बलिदान को कोटि- कोटि नमन

WhatsApp Image 2024-12-16 at 5.57.50 PM

मनोज कुमार ।
1971 के भारत- पाकिस्तान युद्ध में भारत के ऐतिहासिक जीत के नायक रहे भारतीय सेना के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को गया के कोतवाली थाना के समीप अवस्थित शहीद स्मारक पर कोटि कोटि नमन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह ,राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रीराम दुबे श्रीकांत शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद, उज्जवल कुमार आदि ने कहा कि 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के कारण मनाया जाता है, इस युद्ध के अंत के बाद 93, 000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। 1971 के युद्ध में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया, जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश देश के नाम से जाना जाता है, यह युद्ध भारत के लिय ऐतिहासिक और हर देशवासियों के हृदय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ।

यह जीत देश के लौह महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत को जीत दिला कर इतिहास एवं भूगोल दोनों बदलने का काम किया था, जिसकी चर्चा संपूर्ण विश्व में हुआ था।नेताओ ने कहा कि आज बांग्लादेश के लोग अपने आजादी के निशानी को मिटाने के लिए तुले हुए है, अपने राष्ट्रीयपिता के प्रतिमा को तोड़ विश्व मे अखिर क्या संदेश देना चाहते हैं।