शेरघाटी में सिमरन बस में लगी आग धू धु कर जला बस एक सप्ताह से खड़ी थी बस

WhatsApp Image 2024-12-15 at 6.14.55 PM

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।शहर के नया बाजार स्थित एक रिपेयरिंग सेंटर के सामने लगे सिमरन बस गाड़ी नम्बर बी आर 45 पी 4368 में अचानक आग लग जाने से आसपास के लोगो मे मचा हड़कंप आग पर काबू पाने के लिए पहुँची दमकल के दो गाड़ी आती तब तक बस के आधा से अधिक के हिस्से जलकर राख हो गया था।
जानकारी के मुताबिक बस तकरीबन एक सप्ताह से बनाने के लिए खड़ा किया गया था।लेकिन अचानक रविवार के तकरीबन 4:00 बजे बस में आग लग जाने से आसपास के लोग में अफरा तफरी का माहौल हो गया उक्त स्थान पर तकरीबन कई बड़े एवं छोटे वाहन लगे हुए थे।
जिसका मिस्त्री के द्वारा मरामाती कार्य किया जा रहा था,अचानक आगलगी की घटना से के बाद आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन देखते ही देखते बस के आधे से अधिक हिस्से में आग लग गई।

जिससे बस जलकर गया वहीं घटना के जानकारी मिलते ही पहुंचे दमकल के दो वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,
घटना के जानकारी मिलते ही शेरघाटी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है।
इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक जब गाड़ी से धुआं निकलने लगा तो हमसब लोग पानी फेंका लेकिन देखते ही देखते तेजी से आग फैलने लगा और बस धुँ धूं कर जलने लगा सबसे बड़ी गाली मत की बात यह रही कि वक्त बस में एक भी पैसेंजर ना कोई व्यक्ति बैठा हुआ था।
नहीं तो बड़ी हादसा हो सकती थी। फिलहाल वाहन मालिक के द्वारा थाने में अब तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है।