सासाराम विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का सम्मान

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। शहर के एसपी जैन कॉलेज रोड स्थित एक निजी भवन में रविवार को सासाराम विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। धौंडाढ़ पंचायत के मुखिया सह राजद नेता जयशंकर शर्मा बधाई सह सम्मान समारोह के संयोजक रहे तथा सासाराम प्रखंड की प्रमुख रूपा कुमारी, उप प्रमुख सरस्वती देवी सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक जयशंकर शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का पल है कि आज सासाराम विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं खासतौर से महिला शक्ति को सम्मान करने का अवसर मिला है।
प्रभु श्री राम की भक्ति ही जीवन का सार है सुनिए कैसे #shorts #shortvideo #ytstudieo – YouTube
वर्ष 2024 के विदाई एवं नए वर्ष के आगमन पर सभी जनप्रतिनिधियों को उनके बेहतर भविष्य एवं क्षेत्र के विकास के लिए शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने-अपने क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करेंगे। सम्मान पाने वालों में समरडींहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विनोद चौबे, मोकर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मधुरेंद्र उपाध्याय, आकाशी पैक्स अध्यक्ष कन्हैया सिंह, करुप पैक्स अध्यक्ष कमलेश राय, धौडाढ़ पैक्स अध्यक्ष लव कुश सिंह, धनकाढा़ के मिंटू सिंह, अमरी के विकास कुमार, करवंदिया के कमल किशोर गुप्ता, सिकरियां की मधुबाला, मुरादाबाद के दिनेश सिंह उर्फ छोटेलाल सिंह, महद्दीगंज के इंद्रदेव सिंह, उचितपुर के प्रेम प्रकाश, भदोखरा के अशोक आजाद सहित काफी संख्या में जिला पार्षद, पैक्स अध्यक्ष, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।