लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 74 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

WhatsApp Image 2024-12-15 at 5.08.55 PM

मनोज कुमार ।
महान स्वतंत्रता सेनानी, लौह पुरुष, देश के प्रथम गृह मंत्री, भारतरत्न सरदार बल्लभ भाई की 74 वीं जयंती गया के स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कॉंग्रेस पार्टी के तत्वावधान में मनाई गई।सर्वप्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

प्रभु श्री राम की भक्ति ही जीवन का सार है सुनिए कैसे #shorts #shortvideo #ytstudieo – YouTube
कार्यक्रम को बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, जय प्रकाश नारायण मिश्रा उर्फ लल्लू बाबा, लाडला अंसारी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद, उज्जवल कुमार आदि ने कहा कि अखंड भारत के स्तंभ कहे जाने वाले, लौह पुरुष के नाम से विख्यात, देश के कड़क गृह मंत्री के रूप में अमिट छाप छोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के एकता, अखंडता तथा देश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते थे।
नेताओ ने कहा कि आज देश के सत्ता पर बैठे लोग सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में तरह, तरह के मनगढ़ंत बातें कर आमजन को गुमराह करने की कोशिश करते रहते हैं, परंतु उन्हें यह भी जानना होगा कि देश के प्रथम गृह मंत्री के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने आर एस एस पर प्रतिबंध लगाने का काम किया था।
नेताओ ने कहा कि आज जरूरत है, देश को सरदार बल्लभ भाई पटेल की तरह गृह मंत्री का जो देश में साम्प्रदायिकता की जहर घोलने, दिन रात हिन्दू- मुश्लिम की बातें करने वालों को सबक सिखाने की ।