कोई बकायेदार बख्शें नही जाएंगे, प्रशासन कड़ाई से निबटाएँगे

मनोज कुमार ।
कोई बकायदार बचेंगे नहीं, सरकारी बैंकों द्वारा दो नोटिस के बावजूद भी नही उपस्थित होने पर वारंट चालान काट कर की जाएगी कठोर कार्रवाईगया, 15 दिसंबर 2024, अनुमण्डल पदाधिकारी, नीमचक बथानी गया द्वारा कल देर संध्या खिजरसराय क्षेत्र के नीरज कुमार, यमुना मांझी एव रामवचन सिंह को नीलाम पत्र के आलोक में वारंट जारी करते हुए थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात नीलम पत्र के आवाज में बैंकों द्वारा निर्धारित राशि को जमा करा कर उन्हें फिर छोड़ गया।
प्रभु श्री राम की भक्ति ही जीवन का सार है सुनिए कैसे #shorts #shortvideo #ytstudieo – YouTube
अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी ने कहा कि कई वादों में लेनदारों को नोटिस देने के पश्चात् भी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऐसे में जिन लेनदारों के पास अनुमण्डल स्तर पर निलाम पत्र लंबित हैं, उन लेनदारों को दो नोटिस के बाद अनुमण्डलीय न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल के माध्यम से लेनदारों के पते पर पहुंच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में नोटिस प्राप्ति के पश्चात् अविलम्ब संबंधित न्यायालय में निश्चित रूप उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे। कोई बकायदार बचेंगे नहीं, सरकारी बैंकों द्वारा दो नोटिस के बावजूद भी नही उपस्थित होने पर वारंट चालान काट कर की जाएगी कठोर कार्रवाई।