4 वर्ष से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
संवाददाता ।
डायनामाइट से सोनदाहा स्कूल उड़ाने वाला नक्सली गिरफ्तार।
शेरघाटी।गया पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में 4 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली जुगल साव उर्फ जगदारी साव को बाँकेबाज़ार पुलिस ने औरंगाबाद जिले के छुछिया गाँव मे डीभरा थाना अंतर्गत से गिरफ्तार किया गया है।शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार बांके बाजार थाना के फरार वांक्षित नक्सली को गिरफ्तार किया गया।बातचीत के दौरान उन्होंने बताया उन्होंने बताया कि 2020 में सोनदाहा मध्य विद्यालय में डायनामाइट लगाकर विस्फोट किया गया था।जिसका मुख्य आरोपी था और चार वर्षों से फरार चल रहा था।
गुप्ता सूचना मिलते स्थानीय थाना व एसएसबी के सहयोग से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में नक्सली के खिलाफ बांके बाजार थाना कांड संख्या 25/ 20 के अलावा धारा 147/148/120बी/121ए/427 भा.द.वी.3/4 वी.पर्दा.अधि.एवं17सी.एल.एएक्ट तथा 10/13/16/18/20 एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।पूछताछ के दौरान नक्सली ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।मालूम हो कि उक्त मामले में 11 नक्सली को पूर्व में ही गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया जा चुका है जबकि पकड़ाए नक्सली का आपराधिक इतिहास भी निकल जा रही है,फरार चल रहे हैं अन्य फरार चल रहे नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।