ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2024 मे भारत को गंभीर श्रेणी में रखना दुर्भाग्यपूर्ण -कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2024 में भारत उन 42 देशों में शामिल है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ ” गंभीर ” श्रेणी में आते हैं ,जबकि अन्य दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश जैसे बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका बेहतर जी एच आई स्कोर दिखाते हुए ” माध्यम ” श्रेणी में सूचीबद्ध है। उक्त बातें बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार,बाल्मीकि प्रसाद, बलिराम शर्मा, विनोद उपाध्याय आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे. उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स एक ऐसा उपकरण है ,जिसका उपयोग अंतर्राष्ट्रीय मानवीय ऐजेंसियों द्वारा 127 देशों में कुपोषण और बाल मृत्यु दर संकेतों के आधर पर ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर के साथ भूख के स्तर को मापने और ट्रैक करने के लिए किया जाता है।

जो भारत को 105 वां स्थान दिया, जो इसे विश्लेषण की गंभीर श्रेणी में रखा है।नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के जब 2014 में सत्ताशीन हुई थी, उस समय ग्लोबल हंगर इंडेक्स मे भारत 55 वां स्थान पर था, जो इनके दस वर्षो के कार्यकाल में 105 वें स्थान पर पहुंचना, बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि विगत चार वर्षो से लगातार मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं।नेताओं ने केंद्र सरकार से ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत को 105 वें स्थान से ऊपर यानी बेहतर स्थिति बनाने के सभी कारगर कदम उठाने की मांग किया है।