इंदिरा इज़ इंडिया एंड इंडिया इज़ इंदिरा _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार ।
लौह महिला, देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व इंदिरा गांधी की 107 वीं जयंती कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम मे मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत स्व इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया।कार्यक्रम को बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, राम उदय प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, दामोदर गोस्वामी, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा, बुद्ध प्रसाद, प्रदीप शर्मा, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, गिरेनदर कुमार, टिंकू गिरी,मोहम्मद ताज उद्दीन, मदीना खातून, राज कपूर गुप्ता, श्रीकांत शर्मा, नवीन कुमार, शिव नाथ प्रसाद, भुवन राम, ओंकार शर्मा, ब्रजेश राय, आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लौह महिला के नाम से प्रसिद्ध देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बंग्लादेश को पाकिस्तान के सीना चीर कर आजाद कराने का ऐतिहासिक कार्य किया था।

नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी गरीबी हटाओ का नारा देने के बाद देश के गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार को आगे बढ़ाने तथा देश के बैंकों, कोलियरी, आदि का राष्ट्रीयकरण कर कर्मचारियों, मजदूरों को नई जिंदगी देने का काम किया था।नेताओं ने कहा कि इंडिया गांधी देश की एकता अखण्डता के लिए अपने खून का एक, एक कतरा बलिदान कर दिया था।नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी इंडिया को इतना दिलों, जान से मोहब्बत करती थी कि देशवासि उन्हें इंदिरा इज़ इंडिया एंड इंडिया इज़ इंदिरा तक कहने से गुरेज नहीं करते थे।