वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यांत्रिकरण योजना में किसानों के लिये कृषि यंत्र के क्रय पर कुल 637.05 लाख रुपये अनुदान का लक्ष्य
मनोज कुमार ।
कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है।
इस वर्ष 3031 किसानों को कृषि यंत्र क्रय करने हेतु निर्गत किया गया है स्वीकृति पत्र।
इस योजना अन्तर्गत 1464 किसानों को 2,29,24,686/- रुपये अनुदान उपलब्ध कराया गया।
कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु पुनः 20 अक्टुबर से खुलेगा पोर्टल।
रैयत एवं गैर-रैयत दोनों के प्रकार किसान ले सकते है कृषि यंत्र के क्रय पर अनुदान का लाभ।
जिला पदाधिकारी, गया डा० त्यागराजन, एस० एम० द्वारा कृषि विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कुल 637.05 (छः करोड़ सैंतीस लाख पाँच हजार) रुपये (राज्य योजना में 297.05 एवं केन्द्र प्रायोजित SMAM योजना में 340.00) किसानों के लिये कृषि यंत्रों के क्रय पर अनुदान का लक्ष्य प्राप्त है। किसानों द्वारा कृषि यंत्र के क्रय करने हेतु आॅनलाईन आवेदन करना होता है। विगत वर्ष से इस योजना में किसानों को स्वीकृति पत्र आॅनलाईन लाॅटरी सिस्टम के माध्यम निर्गत किया जा रहा है। इस वर्ष गया जिला में अबतक दो बार लाॅटरी कराया गया है जिसमें 3031 किसानों को स्वीकृति पत्र मिला है, जिसमें से अबतक कुल 1464 किसानों के द्वारा कृषि यंत्र का क्रय किया गया है। अभी तक इस योजना में कुल 2,29,24,686/- रुपये अनुदान उपलब्ध कराया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा मेला का आयोजन कराकर कृषि यंत्र वितरण में तेजी लाने के निर्देष दिया गया। योजना में किसानों को आवेदन का सत्यापन कार्य ससमय पूर्ण कर लिया ताकि लाॅटरी के समय सभी पात्र किसान का नाम सम्मिलित हो, कृषि यंत्र का वितरण पूर्ण पारदर्षी तरीके से किया जाय।