महाराष्ट्र में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, इसे क्या नाम देंगे?: राजद
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोलीबारी से हुई मौत पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं ने गहरे रंजो -गम का इजहार किया और कहा कि महाराष्ट्र में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, इसे क्या नाम देंगे?: राजद
विशाल वैभव ।
पटना ।महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोलीबारी से हुई मौत पर राजद परिवार ने गहरे रंजो- गम का इजहार किया है ,और कहा कि इनके इंतेकाल (निधन ) से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों को काफी नुकसान हुआ है ,जिसकी भरपाई काफी मुश्किल है। अल्लाह इन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे। और अहले -खाना को सब्र जमील अता करे।इनके इंतेकाल (निधन ) का समाचार सुनकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ श्रीमती कांति सिंह,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम, प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीक़ी की गोलीबारी में हुई मौत का समाचार बेहद दुखद और चिंता जनक है।
नेताओं ने कहा कि परवरदिग़ार मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता करे और परिजनों को सब्र और हिम्मत दे।साथ ही यह भी कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए शासन में लगातार इस तरह की मौतें हो रही है लेकिन सरकार के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है,ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?