अम्बेदकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नए शैक्षणिक सत्र की हुई शुरुआत, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का दिल जीता
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रोहतास जिले के अमरातालाब स्थित अम्बेदकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने अपने नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत कर दी है। सत्र के शुभारंभ के अवसर पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से नए छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
कार्यक्रम के शुरुआत में स्वागत गान एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की गई, इसके मुख्य अतिथि अम्बेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट, पटना के शैक्षणिक निदेशक डॉ. मो. अब्दुल्ला का स्वागत अम्बेदकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम के संबोधन में राज्य के विभिन्न जिलों से आये हुए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए डॉ अब्दुल्ला ने कहा कि राजधानी पटना की तरह रोहतास में भी हमारे द्वारा राष्ट्रीय स्तर की उन्नत प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
आजतक हमारे संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट सत्र शत प्रतिशत रहा है और यहाँ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सैद्धांतिक के साथ ही उच्च स्तरीय व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। वहीं अपने संदेश में अम्बेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन, पटना के चेयरमैन डॉ. कौशल कुमार ने कहा कि हमारा पाठ्यक्रम छात्रों को ना केवल, चिकित्सा विज्ञान में, बल्कि नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों में भी प्रशिक्षित करेगा। उन्होंने कहा आपकी मेहनत और समर्पण से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। बेहतर नर्सिंग एवं फर्मासिस्ट की उपलब्धता राज्य के मानवता की सेवा के साथ ही विकास के लिए भी आवश्यक है।
कार्यक्रम को फार्मेसी के शिक्षक दीपक कुमार एवं नर्सिंग की शिक्षिका आयुषी ने भी संबोधित किया और छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन काजल कुमारी एवं कृष्णा प्रिया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की कोऑर्डिनेटर फेहमिना हुसैन ने किया। जबकि खुशबू कुमारी, सुषमा कुमारी, ज्योति कुमारी, रीमा, नीतीश सहित अन्य छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया।