अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बना पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। देश की राजधानी दिल्ली में अवस्थित अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया में नवरात्रि के अवसर पर बनाया गया भव्य पंडाल इन दिनों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है। श्री शंकर महाविद्यालय के खेल मैदान में बने भव्य पंडाल में मां दुर्गा की एक बहुत हीं मनमोहक मूर्ति स्थापित की गई है, जिसका पट खुलते हीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय पूजा कमेटी की ओर से पंडाल के लिए की गई लाइटिंग व्यवस्था पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है तो वहीं पंडाल की भव्यता का इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 25 से 30 मीटर रखी गई है, जबकि इसकी ऊंचाई 70 से 80 फीट है।

पंडाल को बनाने में तकरीबन एक माह से अधिक का लगा समय

मां दुर्गा के भव्य पंडाल के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र शाह ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व से पंडाल बनाने का कार्य प्रारंभ में किया गया था। 15 से 20 कारीगरों की टीम इस पंडाल की खूबसूरती के लिए दिन-रात कार्य कर रही थी और इसमें स्थानीय कलाकारों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि पूजा कमेटी बीते कई दशकों से नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल बनाते आ रही है और तकिया मोहल्ला सासाराम शहर में अपने पंडाल के लिए खास पहचान रखता है।

पंडाल की भव्यता में खर्च हुए 15 लाख रुपए

तकिया पूजा कमेटी ने बताया कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बनाए गए इस भव्य पंडाल की खूबसूरती में लगभग 15 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। पंडाल के लिए आकर्षक लाइटिंग के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए भी पूजा कमेटी द्वारा प्रबंध किया गया है तथा पूजा कमेटी के वॉलिंटियर दर्शनार्थियों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के दिखे व्यापक प्रबंध

स्थानीय पूजा कमेटी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पंडाल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पंडाल आने जाने वाले रास्ते में जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ-साथ महिला व पुरुष बल की तैनाती की गई है तथा पंडाल के आसपास अग्निशमन विभाग द्वारा भी आग से बचाव हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग कर महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं तथा पंडाल के आसपास साफ सफाई का भी विशेष ख्याल रखा गया है।

पंडाल की भव्यता से मंत्रमुग्ध दिखे दर्शनार्थी

वहीं पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए आए दर्शनार्थियों ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तकिया में मां दुर्गा के पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया है। बीते वर्ष यहां अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर बहुत ही प्यारा पंडाल बनाया गया था और इस बार अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बना यह पंडाल बहुत ही सुंदर है। महिला दर्शनार्थियों ने कहा कि सासाराम में पंडाल देखने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ तकिया में हीं लगती है और यहां पूजा कमेटी द्वारा हमेशा बेहतर प्रबंधन किया जाता है।

You may have missed