निगम का स्वच्छता ही सेवा अभियान

मनोज कुमार ।

निगम का स्वच्छता ही सेवा अभियान : स्वच्छता के प्रति जागरूक व शहर की सूरत बदलने के लिए मेयर-डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग सदस्य व पार्षद स्वंय हाथों से सड़कों पर लगाया झाड़ू, दे रहे बड़ा संदेश

गया। शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना, इसी उद्देश्य को लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत तीसरे दिन नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व पार्षदों ने स्वंय हाथों में झाड़ू लेकर युद्ध स्तर पर व्यापक साफ-सफाई की।उस दौरान उन्होंने गया रेलवे स्टेशन से शुरू हुई अभियान वार्ड संख्या-13, 14, 15 और 16 में चलाया गया। इन चार वार्डों में जहां भी गंदगी दिख रही थी, उसे हटाया जा रहा था। मेयर-डिप्टी मेयर स्वयं हाथों से गंदगी हटाते दिखे। वहीं जानलेवा साबित हो रही डेंगू को भगाने हेतु जबरदस्त तरीके से फॉगिंग करायी गई। निगम के दर्जनों आधुनिक मशीनों से फॉगिंग करायी गई।

स्वच्छता जुटे सफाईकर्मी हुए सम्मानित

अभियान के दौरान स्वच्छता में जुटे सफाईकर्मियों व पदाधिकारी को मेयर-डिप्टी मेयर व पार्षदों ने उनके हौसला अफजाई को लेकर अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया।पूजा पंडालों व मंदिरों-मस्जिदों के इर्द गिर्द की गई व्यापाक साफ-सफाईअभियान के दरम्यान मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने खुद हाथों झाड़ू लेकर पूजा पंडालों व दुखःहरणी मंदिर, जामा मस्जिद सहित विभिन्न मार्गों पर साफ सफाई की और आसपास के लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।मेयर ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। पूजा-पंडालों में भी स्वच्छता को लेकर पुरुस्कार घोषित किया गया। ताकि एक ही मकसद हमे क्लीन गया और ग्रीन गया बनाना है। इसके लिए जनता सहयोग काफी अहम है। सभी सहयोग से शहर स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।

स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक दायित्व है और सभी को मिलकर स्वच्छ गया शहर बनाने में योगदान देना चाहिए. यह अभियान महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का है। उन्होंने लोगों से भरपूर सहयोग की अपेक्षा की है।मौके पर उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर, सफाई पदाधिकारी शुभम कुमार, चंद्र मोहन उर्फ चिंटू, पार्षद डिम्पल कुमार, दीपक चंद्रवंशी, उपेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।