मुस्लिम युवा सल्लू खान के लिए हिंदू-मुस्लिम के बीच न कोई मजहब की दीवार ,न कोई भेदभाव है
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- जिला मुख्यालय के पठान टोली निवासी शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान मुस्लिम युवक कोमी एकता कि मिसाल बन कर उभरे है। किसी भी पर्व के मौके पर आगे आकर आपसी प्रेम और भाईचारा कायम रखने का करते है प्रयास ,हर धर्म को एक नजर से देखते है और हर संभव प्रयास करते है की कोमी एकता कायम रहे। किसी भी कार्यक्रम में हिंदू समाज के साथ वर्षो से शामिल होकर करते है सेवा और मंदिरों की सर सफाई ।सल्लू खान ने कहा कि वो करीब 25 सालो से लोगो की सेवा कर रहे है और वो हिंदू मुस्लिम में फर्क नहीं मानते हैं।अल्लाह हो या भगवान दोनो एक ही परात्मा का रूप हैं बस मानने का तरीका अलग हैं।सल्लू खान ने बताया कि वो हर साल दुर्गा पूजा हो या रामनवमी, दीपावली हर पर्व में शामिल होकर करते है ।
लोगो की सेवा और मंदिरों के साथ साथ समिति के लोगो को अच्छे कार्य के लिए करते है सम्मानित.दुर्गा पूजा का पर्व पूरे देश मे चल रहा है और लोग इसे मिल जुल कर मना रहे है वही सल्लू खान भी इस अवसर पर आपसी प्रेम और भाईचारा कायम रखने पूजा समिति के लोगो को कर रहे है सेवा और सम्मानित.धरणीधर रोड स्थित बिराटपुर मोहल्ला में दुर्गा पूजा समिती के अध्यक्ष सुनील कुमार उसे छोटू चौधरी वार्ड परिषद ,उपाध्यक्ष संजय कुमार सोनी के साथ साथ समिति के लोगो को भी किया है सम्मानित. सम्मानित करने वाले लोगो में विपिन प्रसाद, शेखर प्रसाद,शशि कुमार,शेखर कुमार,गुंजन कुमार,सागर उर्फ सुमन,अजीत कुमार,महादेव यादव,प्रमोद कुमार,रामबाबू कुमार सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.