नवरात्रि के दिन बजरंगदल ने रक्तदान कर मातृ शक्ति की बचाई जान
संतोष कुमार ।
बजरंगदल के स्थापना दिवस पर एक बजरंगी ने मातृ शक्ति को नवादा सदर अस्पताल में रक्तदान देकर उसकी जान बचाई।बजरंगदल के सह संयोजक सन्दीप वर्मा ने बताया कि पुरानी बस स्टैंड की एक लड़की बॉबी कुमारी का हीमोग्लोबिन लेवल काफी कम गया था,जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर चले गए थे।जांच में जब हीमोग्लोबिन में काफी कमी की बात सामने आई,तब मंगलवार की सुबह 6 बजे मोबाइल पर कॉल के माध्यम से जानकारी मिली।जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।सोशल मीडिया से मिले जानकारी के बाद हरदिया पंचायत के बजरंगदल के संयोजक अनुज कुमार ने सन्दीप वर्मा को कॉल करके कहा कि मैं रक्तदान के लिए तैयार हूं।सन्दीप वर्मा ने बताया कि हमलोग नवादा सदर हॉस्पिटल गए,जहां अनुज कुमार ने लगातार पांचवी बार रक्त दान किया।
रक्तदान के कारण मरीज़ के परिजनों मे ख़ुशी की लहर दौर उठी।बजरंग दल के रजौली के प्रखंड सह सयोजक संदीप वर्मा ने बताया की जब तक मैं जीवित रहूंगा,तब तक ना तो मैं भगवा ध्वज झुकने दूंगा,ना ही किसी को रक्त के बिना मरने दूंगा।विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड उपअध्यक्ष मनीष सिंह ने सभी बजरंग दल के कार्यकर्त्ता को बजरंग दल की स्थापना दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दिया और रक्त वीर को फ़ोन कर बधाई दिए।जिला सह सयोजक अनीश सिंह ने बताया कि सभी को खून का जरूरत है,लेकिन कोई रक्तदान नहीं करता है।रक्तदान करने के लिए आगे आये विश्व हिंदू परिषद के अरबिंद विस्वकर्मा ने ऐसे रक्तवीर को बहुत बहुत साधुवाद और आभार प्रकट किया, जिन्होंने नवरात्रि के दिन मातृ शक्ति का अपने खून दे कर जान बचाई।बजरंग दल के प्रखंड सयोंजक पिंटू वर्मा ने बताया कि राजौली मे ब्लड बैंक नहीं रहने के कारण बहुत परशानी का सामान करना पड़ता है और राजौली हॉस्पिटल की बदतर स्थिति देख कर दुःख प्रकट किया।