राज्यसभा सदस्य बनने पर डॉ. मनीष ने उपेंद्र कुशवाहा व मनन मिश्र को दी बधाई

WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.15.09 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा व मनन कुमार मिश्र के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद एनडीए पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी हैं। उक्त अवसर पर पटना पहुंचे काराकाट विधानसभा के भावी प्रत्याशी सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने उन्हें माला पहना बधाई दी। साथ डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि एनडीए पार्टी कार्यकर्ता के लिए यह बड़ी उपलब्धि हैं।

खास तौर पर आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को इससे काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा एनडीए विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी और हर कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत से इस चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिस विधानसभा चुनाव में पुनः एक बार बिहार में एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में विकास पुरुष नीतीश कुमार को बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट कर उन्हें मुख्यमंत्री चुनेंगी।