विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करे केंद्र सरकार _ कॉंग्रेस

 मनोज कुमार ।
सम्पूर्ण विश्व के हिन्दू, सनातन धर्मावलंबियों का मोक्ष स्थल अति प्राचीन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया शहर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला में देश, विदेश से लाखो, लाख की संख्या मे लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान करने आते हैं।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे,दामोदर गोस्वामी, दीपू लाल भैया, पंडित गोपाल सेन, बलिराम शर्मा, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा कि पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित होने से केंद्र सरकार कुम्भ मेला जैसे राष्ट्रीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होने से पिंडदान करने आने वाले काफी सहूलियत होगी।

नेताओं ने कहा कि गया संसदीय क्षेत्र के सांसद, केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा 05 अगस्त 2024 को ट्वीट तथा स्थानीय मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी कि गयावासियों को पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले खुशखबरी मिलेगी यानी 17 सितंबर से पहले पितृपक्ष मेला को अन्तरराष्ट्रीय मेला का दर्जा मिलेगा, जिसका इंतजार गयावासियों को बेसब्री से इंतजार है।नेताओं ने कहा कि पिंडदान के सभी प्रमुख 54 वेदीयों का जीर्णोद्धार, वहां पिंडदान करने आए लोगों के लिए उठने, बैठने, पेयजल, शौचालय आदि सभी ज़न सुविधाएं उपलब्ध रहना बहुत जरूरी है, जो कई वेदीयों के पास नहीं है ।नेताओं ने कहा कि पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा प्राप्त होने से ज्यादा केंद्रीय कोष भी मिलेगा।नेताओं ने केन्द्रीय संस्कृति सह पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से अविलंब विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है।