सनातन संस्कृति के प्रचार हेतु पैदल भारत यात्रा पर निकले नौजवान को किया गया सम्मानित,22 राज्य एवं 1 देश शामिल
संतोष कुमार ।
सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार की धुन में राजस्थान के कोटा का एक नवजावन इंजीनियर दीपक वर्मा भारत के 22 राज्यों एवं नेपाल के सभी मंदिरों एवं गुरुद्वारे के दर्शन करने की प्रतिज्ञा लेकर घर से निकला युवक रविवार को रजौली पहुंचा।रजौली प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा यात्रा पर निकले युवक को पिंटू वर्मा ने अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया।यात्रा पर निकले युवक दीपक वर्मा ने बताया कि वे सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार को लेकर अपनी यात्रा की शुरुआत बीते वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में किया था।उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत राजस्थान से की थी एवं बीते 11 माह में हरियाणा,दिल्ली,उतराखंड,उत्तर प्रदेश और नेपाल देश होते हुए वे पूरे बिहार का भ्रमण कर झारखंड प्रवेश कर चुके हैं।युवक ने बताया कि वे रास्ते में जहां पड़ाव डालते हैं,वहां के लोगों से अपने बच्चों को अपनी संस्कृति पर विशेष जोर देने की अपील करते हैं।इसके लिए वे बच्चों एवं उनके परिजनों को वेद,गीता एवं रामायण जैसे महाकाव्य पढ़ने को प्रेरित करते हैं।उनका मानना है कि भारत में पश्चिमी सभ्यता ने अपना पैर पसार रहा है।ऐसी स्थिति में हमलोग अपनी संस्कृति को भूलकर दूर हटते जा रहे हैं।
इसलिए बड़ों के साथ बच्चों में महाकाव्यों एवं वेदों का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है।इसलिए गुरुकुल एवं सनातनी संस्थाओं में अध्ययन करने हेतु 2 घंटे जरूर भेंजे।साथ ही उन्होंने कहा कि सनातनी धर्म के लोग जाति और उपजाति में बंटकर टूट रहे हैं।जबकि सभी सनातनी लोगों की एक ही जाति है और वो है सनातन।साथ ही बताया कि आज न्यूज चैनलों में बैठे दूसरे धर्मों के प्रवक्ताओं द्वारा गीता और रामायण जैसे महाकाव्य को लेकर गलत जानकारियां दी जाती है,जिसके कारण कुछ लोग दिकभ्रमित हो जा रहे हैं।इसलिए सभी सनातनियों से अपील है कि वे अपने धर्म के प्रति सजग रहें और महाकाव्यों आदि का अध्ययन करें।उन्होंने बताया कि बिहार यात्रा समाप्ति के बाद वे झारखंड,पश्चिम बंगाल,ओडिशा,आंध्र प्रदेश,तामिलनाडु, केरल,कर्नाटक,गोवा,महाराष्ट्र और गुजरात होते हुए अपने जन्मभूमि राजस्थान पहुंचेंगे, जिसमें लगभग चार वर्ष का समय लगेगा।मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का उत्साहवर्धन किया एवं मंगलयात्रा की शुभकामनाएं दी।